How To Make App in Hindi | Android Apps कैसे बनाये

 How To Make App in Hindi | Android Apps कैसे बनाये Website Blog और Business के लिए. इन्टरनेट की Technology में Website और Apps बनते जा रहे हैं. ज्यादातर पुरे world में Android Users के लिए App बनाये जा रहे हैं. क्योकि Android Users ज्यादा हैं. इसलिए Android Developer भी Android के लिए App बनाने में जोर दे रही हैं. वैसे तो हर कोई Business या Website (Blog) के लिए Android App बनाना चाहता हैं. बिना Coding के Application भी बनाया जा सकता हैं.

Android App बनाने के लिए Programing Language की जरूरत होती हैं. जैसे Java, HTML और भी ऐसे होते हैं. अगर आप Android App बनाना चाहते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के एक्सपीरियंस हैं. तो आप आसानी से Mobile के लिए Apps बना सकते हैं. कुछ Software Developer कंपनी में काम करते हैं. या घर बैठे काम करते हैं. वो कुछ Advance Deleloper होते है. जो मोबाइल App की Loading Speed, Secure App, Design, Looking Style And Other चीजो का ज्यादा फोकस करते हैं. फिर भी आप बिना Coding के ऐप्प बनाना चाहते हैं. तो आप निचे बताये गये Easy Or Best तरीके से 5 मिनट में बना सकते हैं. चलिए Start करते हैं. बिना कोडिंग के Apps कैसे बनाते हैं.


1.सबसे पहले Appgeyser.com Website ओपन करें. इस पर बिल्कुल फ्री ऐप बना सकते हैं। अब create now पर क्लिक करें


2. अब आपके सामने केटेगरी लिस्ट खुल जाएगी. जिसमें आपको यह सिलेक्ट करना है कि किस तरह का ऐप बनाना चाहते हैं. जैसे- अपने ब्लॉग Website के लिए Android ऐप्स बनाना चाहते हैं तो Website option को सिलेक्ट करना है. (हम यहां पर अपनी Website ब्लॉग के लिए Mobile Android App कैसे बनाये के बारे में सिखाया जा रहा हैं)

3. इसके बाद Website Option को choose करना होगा


4. अब वहां पर Website की URL link डालना है और Next बटन पर क्लिक करना है।


5. इसके बाद अगला पेज अपने एप्स के बारे में डालना होता है जैसे App description, App Name, App Icon and other आदि सभी चीजें भरने के बाद Create बटन पर क्लिक करना है।

6. क्रिएट बटन पर क्लिक करते ही अगला पेज Email-ID और Password डालने का आएगा। ईमेल ID और पासवर्ड डाल दीजिए और Sign up बटन दबा दीजिए।

. इसके बाद आपके पास एक मेल आएगा जो Appgeyser Account को verify करना होता है. Verify करने के बाद ही आपके द्वारा बनाया गया App को Download कर पाएंगे.


Post a Comment

Previous Post Next Post