How To Make App in Hindi | Android Apps कैसे बनाये Website Blog और Business के लिए. इन्टरनेट की Technology में Website और Apps बनते जा रहे हैं. ज्यादातर पुरे world में Android Users के लिए App बनाये जा रहे हैं. क्योकि Android Users ज्यादा हैं. इसलिए Android Developer भी Android के लिए App बनाने में जोर दे रही हैं. वैसे तो हर कोई Business या Website (Blog) के लिए Android App बनाना चाहता हैं. बिना Coding के Application भी बनाया जा सकता हैं.
Android App बनाने के लिए Programing Language की जरूरत होती हैं. जैसे Java, HTML और भी ऐसे होते हैं. अगर आप Android App बनाना चाहते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के एक्सपीरियंस हैं. तो आप आसानी से Mobile के लिए Apps बना सकते हैं. कुछ Software Developer कंपनी में काम करते हैं. या घर बैठे काम करते हैं. वो कुछ Advance Deleloper होते है. जो मोबाइल App की Loading Speed, Secure App, Design, Looking Style And Other चीजो का ज्यादा फोकस करते हैं. फिर भी आप बिना Coding के ऐप्प बनाना चाहते हैं. तो आप निचे बताये गये Easy Or Best तरीके से 5 मिनट में बना सकते हैं. चलिए Start करते हैं. बिना कोडिंग के Apps कैसे बनाते हैं.
1.सबसे पहले Appgeyser.com Website ओपन करें. इस पर बिल्कुल फ्री ऐप बना सकते हैं। अब create now पर क्लिक करें
. इसके बाद आपके पास एक मेल आएगा जो Appgeyser Account को verify करना होता है. Verify करने के बाद ही आपके द्वारा बनाया गया App को Download कर पाएंगे.